मंगल को अमंगल- केंटर ने PAC के जवानों को रोंदा, दो शहीद, दो घायल

बुलंदशहर। यमदूत बनकर दौड़ रहा बेकाबू कैंटर बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों पर चढ गया। जिससे 2 जवान शहीद हो गए। घायल हुए पीएसी के 2 जवानों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंटर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मंगलवार को किसान आंदोलन के चलते सड़क पर लगाई गई बैरीकेडिंग के करीब 38 वीं बटालियन पीएसी के जवान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान यमदूत बनकर तेजी के साथ तोड़ता हुआ आया बेकाबू कंेटर सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को तहस-नहस करता हुआ ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों पर चढ़ गया। जिससे पीएसी के 2 जवान बेकाबू कैंटर की चपेट में आकर मौके पर ही शहीद हो गए। इस दुर्घटना में घायल हुए पीएसी के 2 जवानों को तत्कालीन इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया।

दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। सडक पर आ-जा रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बैरिकेडिंग से टकराने के दौरान केंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अभी तक मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है।