कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट- घरों की छतों पर पुलिस- तलाशे ईट पत्थर

कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट- घरों की छतों पर पुलिस- तलाशे ईट पत्थर

बरेली। बवाल से सबक लेते हुए अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने कई इलाकों के मकानों की छतों के ऊपर अभी से अपना मोर्चा जमा लिया है। सुरक्षाबलों की मौजूदगी में छतों के ऊपर ईट पत्थर तलाशे गए हैं। शहर में आरएएफ के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को कांवड़ यात्रा के दौरान पत्ता भी नहीं खड़कने का संदेश दिया है। सोमवार एवं रविवार को निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर आज रविवार से ही पुलिस अफसरों ने महानगर के अनेक इलाकों में हाई अलर्ट जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। शनिवार की देर शाम शहर में आरएएफ के साथ फ्लैग मार्च निकालने वाली पुलिस ने आज रविवार को जोगी नवादा एवं सीबीगंज के मकानों की छतों के ऊपर अपना मोर्चा थाम लिया है।


अफसरों की मौजूदगी में मकानों की छतों पर ईट पत्थर तलाश किए गए हैं। घरों की छतों पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों ने इस बात की छानबीन भी की है कि लोगों ने बवाल के लिए कहीं अपने मकानों की छत पर ईट अथवा पत्थर तो नहीं इकट्ठा कर रखे हैं। महानगर के जोगी नवादा इलाके में पिछले महीने की 23 एवं 30 जुलाई को निकाली गई कांवड़ यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद अब पूरे जिले में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। सीबीगंज के तिलियापुर गांव में आज रविवार को निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी है। पुलिस प्रशासन के अफसर लगातार दोनों पक्षों से संपर्क स्थापित कर वार्ता करते हुए यह बात सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं भी कोई विवाद नहीं होने पाए।

Next Story
epmty
epmty
Top