जुम्मे पर शहर में अलर्ट- CO सिटी के साथ पुलिस बल शहर में जगह जगह तैनात
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाना में जिला अदालत की ओर से हिंदू पक्ष को पूजा पाठ की इजाजत दिए जाने के बाद पहले जुमे पर मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करते हुए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जिसके चलते सी ओ सिटी व्योम बिंदल की अगुवाई में शहर के संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी दौड़ धूप कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला अदालत द्वारा ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाना में हिंदू पक्ष को पूजा पाठ की इजाजत दिए जाने को लेकर अंजुमन इंतजामियां कमेटी द्वारा वाराणसी में शुक्रवार को बंद बुलाया गया है। जिसके चलते प्रदेश के अन्य शहरों में भी शासन की ओर से पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।