पड़ोस के जनपदों में लूट के बाद अलर्ट- SSP ने जांची बैंक ATM सुरक्षा
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 2 जनपदों गाजियाबाद और बुलंदशहर में हुई एक के बाद एक बैंक लूट की घटनाओं से मुजफ्फरनगर पुलिस भी चौकन्ना होते हुए अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अफसरों के साथ शहर की विभिन्न बैंक शाखाओं और एटीएम पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी स्वयं कई बैंकों में पहुंचे और वहां पर सुरक्षा की जांच पड़ताल कर बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अपने अधीनस्थ पुलिस अफसरों के साथ शहर के बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को जानने के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ सडकों पर निकल पड़े। पड़ोसी जनपद गाजियाबाद और बुलंदशहर में हुई एक के बाद एक बैंक लूट की घटनाओं से चौकन्ना हुए एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न बैंकों की शाखाओं में पहुंचकर वहां पर उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की और एटीएम एवं बैंक की सुरक्षा के संबंध में बैंक मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी अभिषेक यादव शहर कोतवाली पुलिस के साथ नगर के कई बैंक शाखाओं में पहुंचे और वहां सुरक्षा गार्डों से आवश्यक जानकारी ली। इसके अलावा बैंक में लगे सायरन आदि भी एसएसपी द्वारा चैक किए गए। एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वयं बैंकों में पहुंचकर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराएं। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट आदि जांचने के साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।