जंगल में बन रही थी शराब- दो गिरफ्तार- शराब व उपकरण बरामद
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आपूर्ति के लिए घने जंगल के बीच भट्टी चढ़ाकर बनाई जा रही कच्ची शराब के मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से बनाई गई कच्ची शराब, उसे बनाने के उपकरण और शराब बनाने में काम आने वाला कच्चा माल बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की बिक्री, आपूर्ति और निर्माण को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुरकाजी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम फरकपुर के जंगल में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने जनपद हरिद्वार के थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम हस्तमौली निवासी गुरूपाल पुत्र मुख्तयार तथा ग्राम खेड़की निवासी कैलाश पुत्र रतनपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भटटी चढ़ाकर निर्मित की गई 40 लीटर कच्ची शराब, 20 लीटर अपमिश्रित शराब, तथा 2 किलोग्राम यूरिया बरामद किया है। छापामार टीम ने इस दौरान मिले 250 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री से एक गैस की भट्टी, एक पतीला, एक भगौना, एक पाइप और एक बाल्टी आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने थाने लाकर संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
