जेल में ऐशगाह- जेलर एवं डिप्टी जेलर समेत चार सस्पेंड, मचा हड़कंप
आजमगढ। जिला कारागार में हुई छापामार कार्यवाही के दौरान मिले मोबाइल एवं चार्जर तथा गांजा एवं एलईडी टीवी की बरामदगी को लेकर शासन की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत जेलर एवं डिप्टी जेलर के अलावा दो बंदी रक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से इस बाबत विभागीय कार्यवाही की सिफारिश किये जाने के बाद जेल प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को शासन की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर लिये बड़े फैसले के अंतर्गत आजमगढ़ के जेलर रविंद्र सरोज एवं डिप्टी जेलर श्रीधर यादव के अलावा दो बंदी रक्षको अजय वर्मा एवं आशुतोष सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से आज शासन द्वारा सस्पेंड किए गए कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि बीती 26 जुलाई को प्रशासन और पुलिस की छापामार कार्रवाई में 18348 रूपये भी बरामद हुए थे। उधर बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा जेल को पिकनिक स्पॉट बना दिया गया था। यहां हर सामान के रेट फिक्स किए गए हैं जिनके दाम चुकाकर बंदी कुछ भी सामान जेल के भीतर खरीद सकते हैं।