गाड़ी में बैठकर पुलिस की P कैप लगाकर रौब झाड़ रहा अहसान अरेस्ट
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी की P कैप लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फोटो एवं वीडियो अपलोड रौब झाड़ रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम करते पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल जनपद मेरठ पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर हाथ लगी थी, जिसमें गाड़ी में बैठा हुआ एक व्यक्ति पुलिस के अधिकारी की P कैप लगाकर फोटो शेयर करके रौब झाड़ रहा था, फोटो एवं वीडियो सामने आते ही तुरंत सक्रिय हुई जनपद पुलिस ने P कैप लगाकर रौब झाडने वाले की तलाश शुरू कर दी।
जांच पड़ताल करती हुई पुलिस दौराला थाना क्षेत्र के गांव कैली तक पहुंच गई, जहां की गई छानबीन में P कैप लगाकर रौब जाने वाला कैली गांव का रहने वाला अहसान निकला।
इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि P कैप लगाकर अपनी फोटो एवं वीडियो शेयर करने वाला अहसान किसी भी सरकारी महकमें में नौकरी नहीं करता है और वह केवल फोटो दिखाकर लोगों पर अपना रौब ग़ालिब करता है। थाना दौराला पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अहसान को गिरफ्तार कर लिया गया है।