एसएसपी के तबादले के बाद बैकफुट पर पुलिस- कांवड़ियों पर नहीं होगी..

एसएसपी के तबादले के बाद बैकफुट पर पुलिस- कांवड़ियों पर नहीं होगी..

बरेली। कांवड़ यात्रा निकालकर पवित्र गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों के ऊपर लाठी चार्ज करने वाली पुलिस एसएसपी के तबादले के बाद अब बैकफुट पर आ गई है। सर्किट हाउस में अफसरों के साथ हुई समन्वय बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से महिलाओं पर लाठीचार्ज किए जाने पर जब सवाल उठाए गए तो इसके बाद कांवड़ियों के ऊपर कार्यवाही नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

बरेली के जोगी नवादा इलाके में शिवभक्त कांवड़ियों द्वारा निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को उनके ऊपर लाठी चार्ज करने वाली पुलिस और प्रशासन अब बैकफुट पर आ गया है। रविवार की रात तक पुलिस और प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा निकाल रहे कांवडियों की भीड़ पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दावा किया जा रहा था। लेकिन अब अफसर रिपोर्ट कराने की बात से पलट गए हैं। बताया जा रहा है कि गलती समझ में आने के बाद अफसरों के रवैए में बदलाव आया है। इस बीच जनप्रतिनिधियों ने भी सर्किट हाउस में सोमवार को अफसरों के साथ हुई समन्वय बैठक में महिलाओं पर लाठीचार्ज किए जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।


इसके बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के ऊपर कार्यवाही नहीं करने का फैसला लिया गया है। इस मामले में वन मंत्री से लेकर शहर के मेयर तक द्वारा एडीजी से मिलकर कांवड़ियों के ऊपर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में पुलिस की भूमिका के ऊपर गहरी नाराजगी जताई जा चुकी है। इसके बाद सर्किट हाउस में नए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ हुई शिष्टाचार बैठक के दौरान भी यही मुद्दा छाया रहा है।

epmty
epmty
Top