शूटआउट के बाद अखलाक के घर गुड्डू मुस्लिम की हुई थी खूब आवभगत

शूटआउट के बाद अखलाक के घर गुड्डू मुस्लिम की हुई थी खूब आवभगत

मेरठ। प्रयागराज में सरेआम घर में घुसकर 24 फरवरी को अंजाम दिए गए उमेश पाल शूटआउट को अंजाम देने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद का शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ में डॉक्टर अखलाक के घर पहुंचा था। जहां माफिया डॉन के बहनोई समेत पूरे परिवार ने गले मिलकर उसका इस्तकबाल किया था। इसकी पुष्टि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉक्टर अखलाक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे माफिया डॉन अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक के मेरठ स्थित घर का होना बताया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेट्रो सिटी मेरठ में रविवार को यूपी एसटीएफ एवं प्रयागराज पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देते हुए उमेश पाल शूटआउट मामले की साजिश रचने के आरोपी डॉक्टर अखलाक को गिरफ्तार किया था।


पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ा डॉक्टर अखलाक माफिया डॉन अतीक अहमद का बहनोई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल शूटआउट को अंजाम देने के बाद मेरठ पहुंचे गुड्डू मुस्लिम ने डॉक्टर अखलाक के घर का दरवाजा खटखटाया था। घर की एक युवती दरवाजा खोलने के लिए पहुंची थी, घर में दाखिल हुआ गुड्डू मुस्लिम बिना किसी संकोच के आंगन में पड़ी कुर्सी पर जाकर बैठा था। इसके बाद घर के कमरों से निकल कर आए माफिया डॉन के बहनोई और उसके परिवार के पुरुषों ने गले मिलकर गुड्डू मुस्लिम का इस्तकबाल किया था। इसके बाद गुड्डू मुस्लिम को नाश्ता आदि भी डॉक्टर अखलाक के घर कराया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top