ट्रैक्टर चढ़ाकर दरोगा की हत्या के बाद जागी पुलिस की पत्थर खनन के.....

नौरोजाबाद। रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाकर की गई दरोगा की हत्या के बाद नींद से जागी पुलिस ने अवैध रूप से पत्थर का खनन करके अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए अवैध पत्थर से लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा है। दोनों के चालक पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिए गए हैं।
सोमवार को नौरोजाबाद पुलिस ने बीते दिनों ब्योहारी थाना अंतर्गत ग्राम नौड़िया मे एएसआई महेन्द्र बागरी के ऊपर रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाकर की गई हत्या के मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नौरोजाबाद पुलिस टीम के द्वारा आज सुबह गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद थाना अंतर्गत क्षेत्र में गस्ती के दौरान नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा आज सुबह लगभग 7:30 बजे पिपडारी तिराहे के पास अवैध गिट्टी से भरे ट्रैक्टर क्रमांक mp54 za 2729 को चालक शिवप्रसाद सिंह पिता धनीराम सिंह के द्वारा परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। इसी क्रम में ग्राम सकरवार में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक mp19GA 3570 के साथ चालक मथुरा सिंह पुत्र लोक सिंह को पकड़ा गया है।
इन दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा अवैध परिवहन की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त अवैध परिवहन की धरपकड़ मे मुख्यरूप से टीआई अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक शिवनाथ प्रजापति, उप निरीक्षक रसिया साकेत, अनिल सिंह, दामोदर तिवारी, प्रधान आरक्षक वाहन चालक अंजनी तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश