हिंसा के मास्टरमाइंड के बाद अब अब्दुल मलिक का बेटा भी गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तराखंड पुलिस द्वारा हिंसा के मुख्य आरोपी के बेटे मोईद मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 8 फरवरी से फरार चल रहे मोईद को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने अब्दुल मलिक के बेटे की गिरफ्तारी राजधानी दिल्ली से की है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड पुलिस को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की सहायता से हल्द्वानी के बनभूलपुरा एवं अन्य इलाकों में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के बेटे मोईद मलिक को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है। जानकारी मिल रही है कि राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए मोईद मलिक के बाप अब्दुल मलिक को भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ के दौरान अब्दुल मलिक ने अपने वांटेड बेटे मोईद के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दे दी थी। बनभूलपूरा हिंसा मामले में घोषित नौ वांटेड आरोपियों में से केवल अब्दुल मोईद ही फरार चल रहा था। पुलिस ने मोईद की गिरफ्तारी को लेकर इनाम डिक्लेअर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी।