गंगा मेले में शराब पार्टी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां- गैंगस्टर का कत्ल

गंगा मेले में शराब पार्टी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां- गैंगस्टर का कत्ल

मेरठ। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मखदुमपुर में गंगा घाट पर लगाए गए मेले में दो गुटों के बीच पहले शराब पार्टी चली, इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उसके बाद शुरू हुई वर्चस्व की जंग में दोनों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। गोलियों की चपेट में आकर एक गैंगस्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक को पेट में गोली लगने की वजह से गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेले में गोलियां चलने से लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे।

जनपद मेरठ के थाना हस्तिनापुर के खादर में मखदुमपुर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगाए गए मेले में जनपद और आसपास के अन्य स्थानों के श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजन अर्चन के लिए पहुंचे थे। सोमवार की देर रात युवकों के दो गुट गंगा घाट के किनारे बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे।

इसी दौरान दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो थोड़ी ही देर में वर्चस्व की जंग में तब्दील हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से कोशिंदर नाम के युवक को एक गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक भी पेट में गोली लगने से घायल हो गया। मृतक युवक गैंगस्टर बताया जा रहा है।

गंगा घाट पर पहुंचे लोगों ने बताया है कि दोनों गुटों की तरफ से तकरीबन 6 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग की गई है। जिन दो गुटों के बीच फायरिंग और मारपीट की यह घटना हुई है उसमें शामिल युवकों के ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मेले में गोलियां चलने से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करके भागे लोगों को दबोचने की कोशिश की। पुलिस ने फायरिंग में घायल हुए एक अन्य युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस गोली चला कर फरार हुए युवकों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया है कि मृतक कोशिंदर के ऊपर लूट, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर जैसे 16 मुकदमे दर्ज थे। मृतक के घरवालों की तहरीर के आधार पर धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया ह।ै अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top