एनकाउंटर के बाद पुलिस के चंगुल में फंस गए दो लूटेरे - अब जाएंगे बड़ेघर

एनकाउंटर के बाद पुलिस के चंगुल में फंस गए दो लूटेरे - अब जाएंगे बड़ेघर

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में देर रात पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का ईनामी शातिर लुटेरे सहित 02 बदमाशों को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।


गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर व छपार इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में दिनांक देर रात को थाना छपार पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 15 हजार रुपये का ईनामी शातिर लुटेरा एंव लूट की घटना में वांछित बदमाश सहित 02 बदमाशों तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को काली नदी पुल खामपुर रोड से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमन्चा 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साईकिल बरामद हुए है ।

मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना छपार के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर विनित मलिक, मानवेन्द्र भाटी थाना छपार, तथा सब इंस्पेक्टर सुनील शर्मा (एस0ओ0जी), हैड कांस्टेबल ब्रह्म सिह (एस0ओ0जी) के साथ साथ छपार थाने पर तैनात कांस्टेबल अजय कुमार, शिवम कुमार, अनीश खांन व हरमेश कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top