एनकाउंटर के बाद एसएसपी की टीम ने 24 घंटे में कर दिया लूट का ख़ुलासा

एनकाउंटर के बाद एसएसपी की टीम ने 24 घंटे में कर दिया लूट का ख़ुलासा

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस लगातार गुडवर्क को अंजाम दे रही है। 8 जून को दिन दहाड़े हुई लूट का खुलासा सहारनपुर जनपद की पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही कर दिया। इससे पहले भी एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस कई बार घटना होने के तुरंत बाद उसका खुलासा कर चुकी है। इसी कड़ी में आज भी क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 50,000/-रुपये नगद व अवैध असलहा एंव कारतूस बरामद किये है।

गौरतलब है कि दिनांक 08-06-2022 को सहारनपुर के कस्बा गागलहेड़ी क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने से 1 व्यक्ति से 1 लाख 23 हजार रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित जावेद पुत्र फिरोज निवासी अल्हेड़ी थाना फतेहपुर, सहारनपरु द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना गागलहेड़ी पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना गागलहेड़ी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया था।

जिसके क्रम में दिनांक 09-06-2022 को पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर, सहारनपुर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस की उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरो से भगवानपुर रोड हाईवे फ्लाई ओवर के आगे मुठभेड़ हो गई। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में तीनो बदमाश अनुज वर्मा पुत्र शशी कुमार वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद , हनी वर्मा वुत्र प्रेम वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद एंव अनिल राय पुत्र सिपाही राय निवासी ग्राम बघई थाना गरखा, छपरा (बिहार) घायल हो गये तथा पुलिस पार्टी से आरक्षी मोंटी चौधरी भी घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाशो से लूट के 50,000 रुपये, 03 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 08 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त की गई आई-10 कार नं0 यूपी 16 जेड-4857 सहित गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई पूछताछ में घायल हुए गिरफ्तार बदमाशों ने उपरोक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है तथा बरामद रुपयों को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित होना बताया गया तथा अन्य रुपये खर्च होना बताया। घायल होने के बाद गिरफ्तार बदमाशों एवं आरक्षी मोंटी चौधरी को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल, सहारनपुर में भर्ती कराया गया हैं।


गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाश गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बरेली, रामपुर, आगरा,अलीगढ, ऋषिकेश,हरिद्वार आदि जगहों पर घटना करना बता रहे है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुबे सिंह, थाना प्रभारी थाना गागलहेड़ी, संजीव कुमार, प्रभारी स्वाट मय टीम, सब इंस्पेक्टर अजब सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल मय टीम, राहुल देशवाल, थाना गागलहेड़ी, कांस्टेबल अजय राठी, अनुज कुमार, मोंटी चौधरी, चालक कौशल कुमार, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top