कांवड़ियों की मौत के बाद पुलिस कप्तान पर गिरी गाज - पांडे नये SP
हाथरस। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को बीते दिवस डंपर ने कुचल दिया था जिसमें 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना पर सरकार ने हाथरस के एसपी विकास कुमार वैद्य को हटाने का फैसला लिया है। शासन ने जिले में नये एसपी की तैनाती कर दी है।
गौरतलब है कि सावन मास के महीने में कांवड़ लाने को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर इलाके के लोगों का एक जत्था हरिद्वार गंगाजल लेने गया था। वहां से गंगाजल लेकर यह कांवड़ियों का यह जत्था वापस अपने गंतव्य को लौट रहा था।
हाथरस जनपद के सादाबाद कोतवाली के बढार चौराहे पर डंपर ने कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी। जिसमें मनोज पाल, रमेश पाल, रणवीर सिंह, जबर सिंह, नरेश पाल और विकास की मौत हो गई।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस के एसपी विकास कुमार वैद्य को हटाकर उनकी जगह 39 वीं बटालियन पीएसी मिर्जापुर से आईपीएस देवेश कुमार पांडे को हाथरस का नया पुलिस कप्तान बनाया है।