मुफ्त के खाने का स्वाद कर गया मुंह कसैला- लाईन हाजिर होकर चुकाई..

मुफ्त के खाने का स्वाद कर गया मुंह कसैला- लाईन हाजिर होकर चुकाई..

बिजनौर। मुफ्त खोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक ने पांचो पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। मुफ्त खोर पुलिसकर्मी पैसे दिए बगैर होटल से खाना पैक कराकर ले जाते थे और ठिकाने पर मुफ्त की रोटियों का चटखारा लेते थे।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एक होटल मालिक द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नूरपुर थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए गए पांचों पुलिसकर्मियों की रवानगी भी कर दी गई है।


मिल रही जानकारी के मुताबिक नूरपुर के एक प्रतिष्ठित मुस्लिम होटल के स्वामी ने एसपी नीरज कुमार जादौन से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायती पत्र दिया जिसमें नूरपुर थाने में तैनात सिपाही अमित हून, हिटलर खान, कपिल तेवतिया, विकास बैंसला और राहुल पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त पांचों पुलिसकर्मी आए दिन अधिकारियों के नाम पर उसके होटल से बिना पैसे दिये खाना पैकिंग कराकर ले जाते हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने होटल मालिक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन में हाजिर होने का निर्देश जारी किया। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा मुफ्त का खाना सटकने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी बैठा दी है। सीओ चांदपुर को मुफ्तखोरी के इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने लाइन हाजिर किए गए पांचों पुलिसकर्मियों की रवानगी किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम कुमार ने बताया है कि पुलिसकर्मियों पर लगे मुफ्तखोरी के आरोपों की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top