पदभार ग्रहण कर बोले कप्तान भ्रष्टाचार पर रहेगी जीरो टॉलरेंस
बिजनौर। शासन की ओर से किए गए तबादलों के अंतर्गत ट्रांसफर होकर आए पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि जनसुनवाई उनकी प्राथमिकता है और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगी।
सोमवार को शासन की ओर से पिछले दिनों किए गए तबादलों के अंतर्गत शामली से स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा है कि जनसुनवाई उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, साथ ही जनपद में भ्रष्टाचार पर उनकी जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी।
उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक झा ने बीते दिन रविवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर जनपद के पुलिस अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण कर लिया है। एसपी ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के कई हिस्सों का दौरा करते हुए श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।