स्कूलों के बाद अब पुलिस हेड क्वार्टर को बम की धमकी- लड़के ने भेजा ईमेल

स्कूलों के बाद अब पुलिस हेड क्वार्टर को बम की धमकी- लड़के ने भेजा ईमेल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों के बाद अब ईमेल के माध्यम से पुलिस हेड क्वार्टर को नांगलोई में बम होने की धमकी दी गई है। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ईमेल भेजने वाले का पता लगाते हुए उसे दबोच लिया है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के पुलिस हैडक्वाटर को भेजे गए ईमेल ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। राजधानी के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से मचे हड़कंप के बीच सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाते हुए नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है।

पुलिस द्वारा गहनता के साथ की गई जांच में पता चला है कि बच्चे ने मस्ती में की गई शरारत के चलते यह धमकी बार ईमेल भेज दिया था। नाबालिग को खोज कर दबोचने वाली पुलिस ने बच्चे के खिलाफ जेजे एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने के बाद काउंसलिंग करते हुए बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि नांगलोई में बम होने की सूचना से पहले बीते दिनों ही दिल्ली एनसीआर के स्कूलों, अस्पताल, राष्ट्रपति भवन एवं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखे होने का ईमेल प्राप्त हुआ था। पुलिस द्वारा धमकी भरे ईमेल आने के बाद ली गई तलाशी में कुछ भी नहीं मिल सका था।

Next Story
epmty
epmty
Top