शहर से निकलकर गांव में पहुंचा वाहन काटने का धंधा-दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने का गोरखधंधा शहरों से निकलकर अब गांव की गलियों तक पहुंच गया है। भोपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से कई वाहनों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए गए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा कई बार जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए चोरी के वाहन काटने के मामले उजागर किए जाने के बाद अब यह गोरखधंधा शहर से निकलकर गांव की गलियों तक पहुंच गया है। मंगलवार को जनपद की थाना भोपा पुलिस ने क्षेत्र के गांव मोरना में भोकरहेड़ी रोड स्थित नई बस्ती में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए चोरी के वाहन काट रहे दो लोगों को दबोच लिया। जिनकी पहचान ग्राम भोकरहेड़ी निवासी इंतजार पुत्र अब्बलू हसन और अमित पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से कई गाड़ियों को काटकर अलग किए कलपुर्जे भारी संख्या में बरामद किए हैं। इसके अलावा वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला गैस कटर और गैस सिलेंडर आदि भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है।
