फोटो खिंचवाकर एसपी ने बच्चे को दिया आजादी के जश्न का गिफ्ट

फोटो खिंचवाकर एसपी ने बच्चे को दिया आजादी के जश्न का गिफ्ट

हापुड़। जनपद की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे पुलिस अधीक्षक ने एक बालक को आजादी के जश्न के मौके पर एक अनोखा गिफ्ट दिया है। बच्चे की इच्छा पूर्ति के लिए एसपी ने जब बालक के साथ अपना फोटो खिंचवाया तो लोग पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके।

दरअसल पुलिस विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों के भीतर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई थी। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में निकाली गई इस तिरंगा रैली में पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों ने शामिल होकर शहर वासियों के भीतर देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न करने का काम किया था।

जिस समय पुलिसकर्मियों द्वारा हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जब तिरंगा रैली निकाली जा रही थी तो रैली को परिजनों के साथ देख रहे एक बालक ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ अपना छायाचित्र निकलवाने की इच्छा जताई। किसी तरह से बालक की इस इच्छा की बात पुलिस अधीक्षक पहुंच तक पहुंच गई। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर फोटो खिचवानें की इच्छा रखने वाले मासूम बच्चे को अपने साथ लेकर दफ्तर पहुंचे और वहां उसे खाने पीने की चीजें दी तथा उसके साथ अपनी फोटो खिंचवाई। जिले के पुलिस विभाग के एक आला अधिकारी के साथ अपनी फोटो खींचते देख बालक भीतर से फूला नहीं समाया।

शहरवासी अब बालक के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर दरियादिल पुलिस अधीक्षक की चौतरफा प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top