भैंस एवं कुत्ते के बाद अब बकरियां तलाश रही UP पुलिस
बांदा। पहले से ही भैंस और कुत्ते तथा गाय खोजने के मामले में सिद्धहस्त साबित हो चुकी उत्तर प्रदेश पुलिस अब मिले नये टास्क के अंर्तगत चोरी हुई बकरियों की तलाश में लगी हुई है। तकरीबन दो दर्जन बकरियों को खोजने के लिए लगाई गई पुलिस की टीम लगातार इधर-उधर खोजबीन करते हुए बकरियों को तलाश रही है। पुलिस का दावा है कि बकरियों को खोजकर जल्द ही उसके मालिक को सौंप दिया जाएगा।
दरअसल बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिकहुला की रहने वाली महिला फूलरानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 1 सितंबर की आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे एक व्यक्ति उसकी तकरीबन दो दर्जन यानी 22 बकरियां गाड़ी में डालकर चोरी करके ले गया है। महिला के मुताबिक जिस समय वह घर के भीतर सो रही थी तो अचानक से बकरियों के मिमियाने की आवाज को सुनकर उसकी नींद खुल गई। जैसे ही उसने बाहर जाकर देखा तो एक व्यक्ति उसकी बकरियों को चार पहियों की गाड़ी में डालकर ले जा रहा था।
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा कायम करते हुए गाड़ी में डालकर ले जाई गई बकरियों की खोजबीन भी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस अखिलेश यादव सरकार में पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम की चोरी हुई भैंस को खोजने में कामयाब रही थे। इसके बाद कुत्ते और गाय भी तलाश कर यूपी पुलिस उसके मालिकों को सौंप चुकी है।