पिता की पिटाई के बाद दारू उतारी हलक के नीचे और युवक चढ गया..

पिता की पिटाई के बाद दारू उतारी हलक के नीचे और युवक चढ गया..

सहारनपुर। दारू पीने के उतारे जा रहे हंगामे से क्षुब्ध होकर लगाई गई डांट फटकार के बाद पिता की पिटाई से आहत हुए युवक ने दारू के कईपैग अपने हलक से नीचे उतारे और मोबाइल के टावर पर जाकर चढ़ गया नीचे कूदने की धमकी दे रहे युवक को देखते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने उससे नीचे उतरने की गुहार लगाई, लेकिन युवक एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गया है।

दरअसल जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव धोलागढ़ निवासी बालेंद्र पुत्र गोवर्धन कस्बे के बाजार में स्थित सचिल की दुकान पर बतौर मिस्त्री का काम करता है। शराब पीने के आदी बालेंद्र जब शराब पीने के बाद घर पर भारी उत्पात मचा रहा था तो उसकी हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे बालेंद्र के माथे पर चोट आ गई। इसके बाद बालेंद्र सीधा थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उसका चिकित्सीय परीक्षण करा दिया और दवाई के लिए उसे पैसे भी दे दिये। पुलिस ने उसके पिता को भी जब थाने में बुलाया तो वह थाने से बाहर चला गया।

बुधवार की सवेरे बालेंद्र शराब के पैग हल के नीचे उतारने के बाद पैेंठ बाजार में नशे में धुत होकर पहुंच गया और वहां पर पवन जैन के प्लॉट में लगे मोबाइल टावर के ऊपर चढ गया। बालेंद्र के चिल्लाने पर जब लोगों की नजर टावर के ऊपर पड़ी तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पालिका चेयरमैन प्रदीप चौधरी युवक के दुकान मालिक सचिन के साथ मौके पर पहुंचे। पालिका चेयरमैन और उसके मालिक सचिन समेत काफी लोगों ने उसे समझाया। लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। कस्बा इंचार्ज विकास चारण भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वह उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। बालेंद्र मौके पर एसडीएम व अन्य अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगा। तकरीबन 2 घंटे तक टावर पर चढ़ा रहने के बाद लोगों के समझाने पर युवक नीचे उतर आया। इसी बीच एसडीएम संगीता राघव भी मौके पर पहुंची और उससे बातचीत की। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top