अनुज प्रताप के बाद STF ने अब एक लाख के जाहिद का भी किया एनकाउंटर

अनुज प्रताप के बाद STF ने अब एक लाख के जाहिद का भी किया एनकाउंटर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत अब एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। मारे गए बदमाश पर दो सिपाहियों की हत्या का भी आरोप था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातार बदमाशों के खिलाफ अपना अभियान चलाए हुए हैं। बड़े-बड़े दुर्दांत अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ ने अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसटीएफ नोएडा की टीम और गाजीपुर की स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक लाख के इनामी बदमाश जाहिद को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। बीते दिन भी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश और सुल्तानपुर ज्वेलरी कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह को भी उन्नाव में मुठभेड़ के बाद मार गिराया था।

बताया जाता है कि जिस जाहिद को एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर के बाद ढेर किया है। वह शराब तस्कर था तथा बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में जब यह अपने साथियों के साथ शराब तस्करी कर रहा था तो इस पर आरपीएफ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद ने पकड़ लिया था। जिसके बाद इन शराब तस्करों ने 19 अगस्त की रात को दोनों सिपाहियों से मारपीट करते हुए उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था जिस कारण दोनों सिपाहियों की इस घटना में मौत हो गई थी। बताया जाता है कि इस घटना में जाहिद शामिल था तब पुलिस ने उसे पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। अब नोएडा एसटीएफ और गाजीपुर की पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर के बाद जाहिद को ढेर कर दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top