अंकित हत्याकांड के बाद इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

अंकित हत्याकांड के बाद इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

मेरठ। अंकित चौहान हत्याकांड में पुलिस को लापरवाही का दोषी मानते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर को थाने से हटाते हुए चौकी इंचार्ज और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि मेरठ जनपद के हस्तिनापुर थाना इलाके के लुकाधड़ी गांव में जमीनी रंजिश में अंकित चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद परिजनों ने हस्तिनापुर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया था। अंकित चौहान हत्याकांड में पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा दिखाई पड़ रहा था।

इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर हस्तिनापुर रमेश चंद शर्मा को हटा दिया है। इसके साथ ही जम्बूदीप चौकी प्रभारी दरोगा योगेश गिरी और सिपाही मोर मुकुट को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने इसके साथ ही रेलवे रोड इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह को हस्तिनापुर का नया थाना प्रभारी बनाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top