आखिर किस से करें शिकायत-दी गई छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस ने फाड़ी

आखिर किस से करें शिकायत-दी गई छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस ने फाड़ी

मेरठ। महिलाओं व युवतियों से होने वाली छेड़छाड़ के डर को दूर करने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। छात्रा और उसकी सहेली के साथ एक मनचले ने सरेआम छेड़छाड़ कर दी। इस मामले को लेकर छेड़छाड़ का शिकार हुई छात्रा और उसके सहेली जब पुलिस चौकी पर पहुंची तो वहां तैनात सिपाही ने पीड़िता की तहरीर फाड दी और यह कहकर हाथ में थमा दी कि आरोपी ने छेड़छाड़ की है तो उसे पिटने का अधिकार किसने दिया है। इस मामले को लेकर जमकर बखेड़ा खड़ा हुआ। सिपाही और आरोपी के खिलाफ टीपी नगर कोतवाल को शिकायत की गई है।

दरअसल महानगर के मलियाना निवासी छात्रा अपनी सहेली के साथ शाम के समय रोजाना ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है। बीते दिन शाम करीब 7.00 बजे जब छात्रा अपनी सहेली के साथ ट्यूशन पढने के बाद वापस लौट रही थी तो एक मनचले ने छींटाकशी करते हुए दोनों का रास्ता रोकने का प्रयास किया। हालांकि छात्राओं ने पुलिस को शिकायत करने की भी धमकी दी लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसके बाद दोनों छात्राओं ने एक जगह पर स्कूटी रोकी और स्थानीय व्यक्ति से पूरी बात कहते हुए मदद मांगी।

छेड़खानी किए जाने की जानकारी पर आरोपी को कुछ लोगों ने दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई की। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। इसी दौरान आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। बाद में रात के समय पीड़िता अपने परिवारजनों के साथ मलियाना स्थित पुलिस चौकी पर पहुंची और मामले को लेकर तहरीर दी। आरोप है कि चौकी पर मौजूद सिपाही ने यह कहकर छात्रा की तहरीर फाड़ दी कि छेड़छाड़ हुई है तो मारपीट करने का अधिकार किसने दिया है। इसी बात को लेकर वहां पर बखेड़ा खड़ा हो गया। बाद में पीड़ित परिवार ने टीपीनगर थाने पहुंचकर आरोपी मनचले और सिपाही के रवैए को लेकर थानेदार से शिकायत क टीपीनगर इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top