आखिर फंस ही गए कानून के शिकंजे में-चार लुटेरे किये गिरफ्तार
हापुड। पुलिस ने मोबाइल लूट की घटनाओं के साथ-साथ बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से तकरीबन दर्जन भर मोबाइल एवं चोरी की चार बाइक तथा अवैध असलहा बरामद किया गया है।
बुधवार को थाना हापुड़ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए नगोला बंबे की पुलिया से मोबाइल लूट एवं बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राजा उर्फ जावेद पुत्र सरफराज उर्फ सर्फ निवासी फूल गढ़ी थाना हापुड़ देहात हाल निवासी मोती कॉलोनी बुलंदशहर रोड हापुड, अरबाज पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ हापुड हाल निवासी मोती कॉलोनी हापुड, फैजान पुत्र शादाब निवासी मोहल्ला कोटला हापुड़, अजय पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम बरसट थाना घरौंदा जनपद करनाल के रूप में हुई है।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक शरद यादव एवं अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, मौ. असलम, नवनीत कुमार, विचित्र राणा एवं जय विंदर सिंह तथा कांस्टेबल योगेंद्र कुमार ने बदमाशों के कब्जे से लूट के 10 मोबाइल, चोरी की चार बाइक, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए हैं।