आखिर हत्थे चढ ही गया नटवरलाल-बरामद हुए एटीएम कार्ड

आखिर हत्थे चढ ही गया नटवरलाल-बरामद हुए एटीएम कार्ड

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढाना कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जो पलक झपकते ही लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर बाद में उनके खाते से नकदी उड़ाकर फरार हो जाता था। पुलिस ने शातिर के कब्जे से आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्र अधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम एवं प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव की अगुवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल वकार खान, कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा एवं विनय कुमार की टीम ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर बाद में उनके खाते से पैसे निकाल लेता था।

पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर नटवरलाल नीशू पुत्र नरेश उर्फ नरेशू निवासी गांव बुड्ढा खेड़ा थाना चरथावल के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंको के आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

यह गिरफ्तारी उस समय की गई है जब शातिर नटवरलाल भसाना शुगर मिल के समीप किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top