इतिहास में 36 साल बाद DG जेल प्रशिक्षु को प्रेरित करने हेतु रहे उपस्थित

इतिहास में 36 साल बाद DG जेल प्रशिक्षु को प्रेरित करने हेतु रहे उपस्थित

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एस एन साबत ने संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में नए जेल अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। आज सुखद संयोग रहा कि कारागार विभाग के इतिहास में 36 साल बाद पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार जेल अधिकारियों के ट्रेनिंग सेशन के सत्रारंभ के दिन स्वयं प्रशिक्षु जेल अधिकारियों को प्रेरित करने के लिए कारागार प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग किसी भी विभाग की कार्यकुशलता का आधार स्तंभ होती है। रेलिंग के दिनों में जो अधिकारी जितना पसीना बहाता है। वह उतना ही अच्छा और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बनता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अत्यंत भाग्यशाली हैं जो इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि इसका बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है। एक समय यह संस्थान न सिर्फ़ उत्तर प्रदेश बल्कि भारत और विदेश के सूडान, नेपाल भूटान आदि अनेक देशों के भी जेल अधिकारियों की ट्रेनिंग कराता रहा है।

उन्होंने आगे कहा की मुझे यह देखकर अत्यंत ख़ुशी हो रही है की इस प्रशिक्षण सत्र में ट्रेनिंग लेने आए। लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 23 नये जेल अधिकारियों में से 17 जेल अधिकारी बीटेक एमटेक और प्रबंधन में डिग्री धारण करते हैं। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कारागार विभाग में के प्रबंधन में जो चुनौतियां उत्पन्न हो रही है उन्हें आधुनिक सुरक्षा और निगरानी की नई तकनीक के सहयोग से दूर किया जा सकता है। तकनीकी क्षेत्रों से आए कार्यकुशल नये जेल अधिकारी निश्चय ही विभाग के लिए वरदान साबित होंगे।

विदित हो कि यह संस्थान 01 08 1940 को प्रारंभ हुआ. तब से आज तक इस संस्थान से जेल अधिकारियों के कुल 115 बैच निकल चुके हैं। आज प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 43 जेल अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें 03 जेल अधीक्षक वह 40 डिप्टी जेलर हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top