प्रशासन का चला डंडा- हत्यारोपी के मकान पर दहाड़ा सरकार का बुलडोजर

उमरिया। तकरीबन 1 साल पहले 29 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को नाले के रेत के नीचे के ठिकाने लगाने के मामले में हत्यारोपी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से निर्मित कराए गए हत्यारोपी के मकान को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया है। मौके पर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलडोजर की इस कार्यवाही को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी दौड़-धूप करनी पड़ी।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के विशनदासनी पेट्रोल पंप से आगे लालपुर मार्ग पर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस द्वारा हत्या के एक मामले के आरोपी उमेश कुशवाहा के मकान को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया गया है। अवैध रूप से हत्यारोपी द्वारा निर्मित कराए गए इस मकान को जमींदोज कराने के लिए पुलिस राजस्व विभाग के अफसरों को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। जहां भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध रूप से निर्मित कराए गए मकान पर बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
हत्यारोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई इस बुलडोजर की कार्यवाही को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी दौड़ दौड़ करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 की 18 अक्टूबर से लापता हुए 29 वर्षीय विशाल पुत्र रामलाल पनिका की हत्या करने के बाद उसके शव को पीली कोठी के पीछे स्थित नाले के भीतर रेत के नीचे दबाकर ठिकाने लगा दिया गया था।
23 नवंबर को तकरीबन 3 हफ्ते के बाद पुलिस ने अपरहण के बाद की गई हत्या के इस मामले का खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक विशाल पनिका के तीन दोस्त उमेश कुशवाहा, संतोष चौधरी एवं विक्की का नाम सामने आने के बाद तीनों को नामजद करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से उमेश कुशवाहा के खिलाफ की गई बुलडोजर की इस कार्यवाही के बाद अब संतोष चौधरी एवं विक्की के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही होने की बात आम जनमानस के बीच कहीं और सुनी जा रही है।
रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास