कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन- पुलिस कर्मियों को..

कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन- पुलिस कर्मियों को..

बिजनौर। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड पर आए पुलिस और प्रशासन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठकें लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने शुरू कर दिए हैं।

जनपद बिजनौर के धामपुर के थाना शेरकोट में पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ अंजनी कुमार की ओर से फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुलाई गई बैठक में पुलिस कर्मियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि गंगाजल लेकर आने वाले तथा जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में शेरकोट थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार, सब इंस्पेक्टर जगपाल सिंह, विनोद कुमार, महेश कुमार, गौरव कुमार, मोहित चौधरी और हरेंद्र मलिक सहित अन्य पुलिसकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित हुए सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का इस दौरान संकल्प लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top