कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन- डीएम एसपी ने किया....

बिजनौर। फाल्गुन मास कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड पर आए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयंभू मोटा महादेव सिद्ध पीठ का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों एवं पुलिस अफसर के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सिद्ध पीठ स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर का दौरा किया। इस दौरान जिला अधिकारी ने फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से समन्वय बनाते हुए व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को कहा कि वह शिव भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ यात्रा मार्ग पर किसी भी हालत में जाम की स्थिति नहीं बनने दे।
पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने अफसरों को दिए निर्देशों में कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल पर उनके नाम और वहां बिकने वाली वस्तुओं के रेट प्रदर्शित करने वाली सूची जरूर चस्पा की जाए और वहां पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने वन विभाग को कांवड़ यात्रा मार्ग पर झुके हुए पेड़ों की समय से कटाई छटाई करने के निर्देश देते हुए सभी क्षेत्र वासियों से कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
बैठक में मोटा महादेव सिद्ध पीठ के पुजारी पंडित शशि नाथ, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजीव वाजपेई, एएसपी देहात राम अर्ज सीओ नजीबाबाद देश दीपक सहित स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।