त्यौहार के मद्देनजर सड़कों पर ADG ज़ोन ने SSP के संग किया पैदल गश्त
मेरठ। आज से नवरात्र एवं रमजान के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इन पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने मेरठ शहर में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि आज से नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है। इसके साथ साथ कल रमजान महीने का पहला रोजा भी है। दोनों त्यौहार साथ-साथ होने के कारण त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने ज़ोन पुलिस को पैदल गश्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए थे।
इसी कड़ी में एडीजी राजीव सभरवाल मेरठ ने शहर की सड़कों पर स्वयं मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी एंव एसपी सिटी विनीत भटनागर के साथ पुलिस बल को साथ लेकर मेरठ शहर में पैदल गश्त की । इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ अपराध पर नियंत्रण के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए। इस पैदल गश्त से स्पष्ट है कि मेरठ जोन में यह दोनों त्यौहार सकुशल संपन्न होंगे।