एडीजी राजीव ने दशहरा पर्व पर रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा

एडीजी राजीव ने दशहरा पर्व पर रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा

मुज़फ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा रामलीला व दशहरा पर्व के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने हेतु रामलीला पण्डाल व रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।


गौरतलब है कि रामलीला मंचन व दशहरा पर्व त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 05.10.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा रामलीला मंचन स्थल पण्डाल व रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी के पटेल नगर में स्थित रामलीला मंचन स्थल रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयोजकों को बताया गया कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें, किसी भी नई परम्परा/परिपार्टी की शुरूवात न करें। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा रामलीला मंचन के दौरान आने वाले दर्शनार्थियों के अवागमन मार्ग, पण्डाल के उपर शेड, बिजली वायरिंग खुला न हो, पण्डाल के उपर बिजली के तार न हो, पण्डाल के पीछे लाइट व पानी का ड्रम जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। आयोजन स्थलों पर दर्शनार्थियों के आने-जाने का अलग-अलग बैरिकेटिंग हो, हो सके तो महिलाओं के आने जाने के लिए एक अलग क्लोजर की व्यवस्था हो। आयोजक व वॉलेटियर्स आई कार्ड अवश्य पहने जिससे दर्शनार्थियों को कोई समस्या होने पर वॉलेटियर्स को तत्काल बता सके। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा थाना क्षेत्र नई मण्डी स्थित माल रोड पर रामलीला भवन में चल रही रामलीला मंचन स्थल व रावण दहन स्थल का भी निरीक्षण किया गया व वहां मौजूद रामलीला समिति के पदाधिकारियों व सुरक्षा में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जीआईसी ग्राउंड में होने वाले रावण दहन स्थल का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, मैदान में पहुंचने के प्रवेश एवं निकासी के स्थान आदि का अवलोकन करते हुए रावण दहन स्थल के उपर विधुत वायरिंग न हो, पानी की उचित व्यवस्था व अग्निशमन यंत्रो का निरीक्षण कर रावण दहन स्थल की सुरक्षा में मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, पर्याप्त अग्निशमन उपकरण उपलब्ध रहें, जनपद के सभी संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित बस्तीयों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अनवरत संवाद करते रहे, बाजारों में एन्टी रोमियों टीमों द्वारा निरंतर गश्त की जाये, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाये जिससे आवागमन बाधित न हो, किसी भी सम्भावित स्थितियों की संज्ञानता में तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top