समाधान दिवस मे ADG ने सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए निस्तारण के निर्देश

समाधान दिवस मे ADG ने सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए निस्तारण के निर्देश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल समाधान दिवस में अपर पुलिस महानिदेशक ने मंसूरपुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके प्रार्थना पत्र सौंपकर पब्लिक की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

शनिवार को शासन के निर्देश पर जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर ने पहुंचकर वहां उपस्थित पब्लिक की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनकी समस्याएं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपकर निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों की जांच करें और उनका सब प्रतिशत त्वरित निस्तारण करें।

अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने महिलाओं की शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच के निर्देश दिए और कहा कि महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जाए ताकि पीड़ित महिला को उसकी समस्या से निजात मिल सके।इस दौरान उप जिला अधिकारी खतौली और क्षेत्राधिकारी खतौली के अलावा पुलिस एवं प्रशासनिक तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top