ADG ने शामली का किया निरीक्षण- मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी पर दिया जोर

शामली। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, मेरठ जोन द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय एवं थाना कोतवाली शामली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया। यूपी-112 के वाहनों में मौजूद उपकरणों का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनको व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। उन्होंने अफसरों संग अपराध समीक्षा बैठक कर उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, मेरठ जोन, मेरठ अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में जनपद शामली पहुंचे। उनके द्वारा जनपद शामली पुलिस की पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय एवं थाना कोतवाली शामली का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ अपराध सम्बन्धी समीक्षा बैठक की गई। अपर पुलिस महानिरीक्षक राजीव सभरवाल द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन में परेड़ की सलामी ली गई। परेड में शामिल कर्मचारियों के टर्नआउट एवं ड्रील का मुआयना किया गया। इसके उपरान्त आर्मरी में असलाह एवं अन्य शस्त्रों के सत्यापन किया गया। पुलिस लाइन में कर्मचारियों के आवासीय बैरक का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस लाइन में कर्मचारियों की मैस को चेक किया गया। मैस में भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई रखने को मैस के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपने निरीक्षण में लाइन की परिवहन एवं यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की भी जानकारी की गयी। यूपी-112 के वाहनों में मौजूद उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ हुई बैठक में उनके द्वारा पुलिस कर्मियों से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी की गयी तथा बैठक में उपस्थित सम्बन्धित को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ऐसे पुलिस कर्मियों की थाने पर माह में एक बैठक कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव को निर्देश दिये गये। उन्होंने पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के लिए इन कर्मियों से सुझाव देने के लिए कहा गया।

लाइन के भ्रमण के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस कार्यालय पहुंचकर विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए उनके अभिलेखों के रख-रखाव की जानकारी की गयी। सम्बन्धित शाखा प्रभारी द्वारा अभिलेखों के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को सन्तोषजनक जवाब दिये गये। साइबर सैल से हो रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की जानकारी करते हुए मौजूद अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि यथासंभव ऐसे मामलों में साइबर सैल पीडित से इसके साथ हुए वित्तीय फ्राड के सम्बन्ध में कम से कम समय में आवश्यक जानकारी संकलित करें, जिससे कि वित्तीय फ्राड के 72 घण्टे के भीतर जानकारी होने पर पीडित के धन सम्बन्धी नुकसान को रोका जा सके और उसके धन को उचित माध्यम से वापस कराया जा सके। पुलिस कार्यालय में अभियोजन के अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों की प्रगति की जानकारी की गयी। उन्होंने कहा कि जिन वादों में अभियुक्तों को सजा होनी है ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये और विचाराधीन मामलों विशेष रूप से आर्म्स एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट एवं दुराचार सम्बन्धी मामलों में अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा पर ध्यान दिया जाये।

अपर पुलिस महानिदेशक राजवी सभरवाल थाना कोतवाली शामली पहुंचे जहां थाना सलामी गार्द द्वारा उन्हे सलामी दी गयी। उनके द्वारा थाने के कोविड़ हैल्प डैस्क, महिला हैल्प डैस्क तथा सीसीटीएनएस के कार्य की स्थिति की जानकारी की गयी। थाना मालखाना में मौजूद सरकारी असलाह का सत्यापन किया गया तथा मौजूद उप निरीक्षक एवं कर्मचारियों से असलाह खोलने-जोड़ने की एक्सरसाइज करायी गई। सभी कर्मियों द्वारा निपुणता के साथ असलाह की एक्सरसाइज अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल के समक्ष पेश की गयी। थाने में खड़े वाहनों के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक एवं माल मोहर्रिर से जानकारी लेकर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। थाना परिसर में भ्रमण कर कर्मचारियों के बैरक एवं परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया गया। पाई गयी कमियों को दूर करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। उनके द्वारा थाने पर रखे जाने वाले अभिलेखों को चैक कर उनकी अध्यावधिक स्थिति की जानकारी की गयी। थाना कोतवाली के निरीक्षण में अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया और दिये गये निर्देशों पर अमल कर कार्यवाही किये जाने को कहा गया।

पुलिस लाइन शामली के मीटिंग हाल में अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें उनके द्वारा गैंगस्टर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क की जाने वाले गैंगस्टरों की सम्पत्ति पर हो रही कार्यवाही की जानकारी की गयी। थानों पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं विवेचनाओं के निस्तारण की प्रगति के बारे में पूछा गया एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने को बताया गया। उन्होंने टाॅप-10 अपराधियों पोक्सो एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के मामलों में थाना प्रभारियों के प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा कराये जाने के लिए कहा गया। थाना द्वारा मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से बीट कर्मचारियों को उनके बीट क्षेत्र में भेजकर अधिक से अधिक सूचनाए एकत्रित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये इसके अलावा ऐसे मामले जिनमें चुनाव पूर्व व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया था, उन मामलांे में उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 122 द0प्र0स0 के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने के लिए कहा गया। जनपद के थानों द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही पर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया तथा अपेक्षा की, कि जनपद पुलिस इसी प्रकार कार्य करती रहेगी और दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगी।
इस अवसर पर उनके साथ उप-महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र उपेन्द्र अग्रवाल पुलिस, सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव एवं जनपद के तीनों सर्किल के क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह एवं अमित सक्सैना मौजूद रहे।