ADCP दक्षिणी ने C-TET परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

ADCP दक्षिणी ने C-TET परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

लखनऊ। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने सी.टेट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा उन्होंने आसपास के तमाम चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया है, जिससे किसी को भी आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी ब्रीफ किया।


मिली जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा के दृष्टिगत दक्षिणी जोन के परीक्षा केंद्रों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया। तमाम परीक्षा केंद्रों पर एक उपनिरीक्षक की अगुवाई में 4 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई है। इसके अलावा तमाम चौराहों पर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया, जिससे आवागमन में किसी को असुविधा न हो। दक्षिणी जोन में सुशांत गोल्फ सिटी में 4, गोसाईगंज में 1, पारा में 4 व काकोरी में 2 कुल मिलाकर पूरे जोन में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर सी.टेट की परीक्षा हो रही है। अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चन्द्र रावत ने थानापारा के सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल लखनऊ में पहुंचकर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। वहीं उन्होंने काॅलेज प्रबंधन को कोविड-19 का सख्ती से अनुपालन के लिये निर्देशित किया।





Next Story
epmty
epmty
Top