होगी कार्यवाही-GST अफसरों को पुलिस ने सौंपी करोड़पति कबाडियों की लिस्ट

होगी कार्यवाही-GST अफसरों को पुलिस ने सौंपी करोड़पति कबाडियों की लिस्ट

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोरों के सरगना नईम उर्फ हाज़ी गल्ला की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त करने के बाद पुलिस अब बाकी बचे कबाडियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने वाहन काटकर ठिकाने लगाने के लिए विख्यात सोतीगंज के 175 ऐसे कबाडियों की सूची तैयार की है जो करोड़पतिओं की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से इकट्ठा की गई संपत्ति और उसकी फोटोग्राफी समेत चोरी और लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाडियों का पूरा डाटा जीएसटी अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अब जीएसटी अधिकारी किसी भी समय कबाडियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात स्पेशल 75 की टीम लगाई गई थी। चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाकर करोडों की संपंत्ति अर्जित करने वाले सोतीगंज के कबाडियों को चिन्हित करने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत टीम की ओर से सोतीगंज में पुराने वाहनों के पार्ट्स बेचकर करोड़पति बने कबाडियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। जिसके चलते 175 कबाडियों की सूची बनाई गई है। यह सभी कबाड़ी पुराने स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हुए महानगर के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। एसएसपी मेरठ की माने तो पुलिस टीम ने 175 कबाडियों की समूची कुंडली वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में किस व्यक्ति के खिलाफ कहा और कितने मुकदमे दर्ज हैं और चोरी एवं लूट के वाहन काटकर संबंधित द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से महानगर समेत जनपद में चलने वाले अवैध वाहन कटान के मामलों में कमी आएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top