क्राइम कंट्रोल नहीं करने पर गिरी कार्यवाही की गाज- थानेदार लाइन हाजिर
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत कई मामलों में हुई शिकायत का संज्ञान लेते हुए थानेदार को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा की ओर से बृहस्पतिवार की देर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के थाना मवाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कंबोज को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि कई मामलों में हुई शिकायत के चलते एसएसपी द्वारा थानेदार के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है।
हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस बाबत कोई बयान जारी नहीं किया गया है कि थानेदार राजेश कंबोज को लाइन में हाजिर होने का फरमान किस बात को लेकर जारी किया गया है?
लेकिन माना जा रहा है कि इलाके में हो रहे अपराधों के सिलसिले को रोकने में नाकाम रहने पर एसएसपी द्वारा यह कार्यवाही की गई है।