गिरी एसपी की कार्यवाही की गाज- कई थानेदार बना दिए चौकी इंचार्ज

गिरी एसपी की कार्यवाही की गाज- कई थानेदार बना दिए चौकी इंचार्ज

बस्ती। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दो थानेदारों को पदावनत करते हुए चौकी इंचार्ज बना दिया है। दरोगाओं के डिमोशन को लेकर विभाग में अब हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत कई दरोगाओं के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराई गई है। जिसके चलते दो थानेदार पदावनत करते हुए चौकी इंचार्ज बना दिए गए हैं। नगर और पैकोलिया थाना अध्यक्ष को अब चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक दुबौलिया के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को अब यहां से हटाकर रुदौली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। रुधौली के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र अब यहां से हटाकर जनसूचना सेल के प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। थाना परसरामपुर की धंधोवा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार को पैकोलिया थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बभनान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद को अब नगर थाना अध्यक्ष बनाया गया है। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार तिवारी से नगर थाने का कार्यभार छीनकर गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी का प्रभारी बनाया गया ह।ै इसी तरह पैकोलिया के मौजूदा थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर दिलीप सिंह को यहां से हटा कर अब थाना परसरामपुर की धंधोवा चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top