महिला के साथ अभद्रता पर BJP नेताओं को खदेड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज
मेरठ। थाने के भीतर महिला के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खदेड़ने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिर गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो दरोगाओं को मवाना थाने ने से हटाकर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से मवाना थाने में महिला के साथ अभद्रता किए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खदेड़ने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिराई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मवाना थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमित मलिक तथा सब इंस्पेक्टर यूटी सौरभ यादव को तत्काल प्रभाव से मवाना थाने से हटाकर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है।
इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से मवाना थाना प्रभारी को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि तत्काल इन दोनों दरोगाओं को पुलिस लाइन के लिए रवाना करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन 5 दिन पहले मंदिर समिति के मामले को लेकर मवाना थाने पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर टकराव हुआ था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की नेता की पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए थाने पर ही पुलिस के सामने अपशब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद पुलिस ने भाजपाइयों को थाने से खदेड दिया था। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया था।