भ्रष्टाचार पर कार्यवाही का डंडा- एसडीएम के तीन ठिकानों पर छापेमारी

भ्रष्टाचार पर कार्यवाही का डंडा- एसडीएम के तीन ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के ऊपर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा एसडीएम के तीन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम एसडीएम के पटना, बेतिया एवं कैमूर स्थित ठिकाने पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है। बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बिहार के कैमूर जनपद के मोहनिया तहसील के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा रेड दी जा रही है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के बेतिया, पटना और कबीर स्थित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए अपने स्तर से जांच कर रही है।


एसडीएम के दफ्तर और आवास को खंगालने वाली स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बाहर से आने वाले लोगों पर एसडीएम के ठिकानों पर पहुंचने पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम के मकान के दरवाजे को भीतर से लॉक कर स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा एसडीएम और उनके परिवार के बैंक खाते तथा लाकर समेत अन्य दस्तावेजों को गंभीरता के साथ खंगाला जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि स्पेशल विजिलेंस टीम को एसडीएम के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किए जाने की जानकारी मिल रही थी। यह मामला स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पास पहुंचा था। इसके बाद एसडीएम के खिलाफ जांच का काम शुरू किया गया, जिसमें एसडीएम के ऊपर लगे सारे आरोप सही पाए गए। इसी के चलते विजिलेंस स्पेशल विजिलेंस टीम द्वारा आज एसडीएम के तीन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top