ACM चोर गैंग लगा हाथ- मुठभेड में दो घायलों समेत तीन गिरफ्तार

ACM चोर गैंग लगा हाथ- मुठभेड में दो घायलों समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस द्वारा एससीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश कर मुठभेड़ में दो घायल बदमाशों सहित तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से गाड़ियों से चोरी किए गए दर्जन भर से अधिक एसीएम तथा घटना में प्रयुक्त होंडा अकॉर्ड कर तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 बबलू सिंह, उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर, उ0नि0 संजय सिंह, है0का0 कुमार, है0का0 जयवीर, है0का0 पुष्पेन्द्र मावी, है0का0 इरफान, का0 कुलदीप, का0 हिमांशु, का0 लोकेन्द्र की टीम भोपा पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी।

चैकिंग के दौरान एक होण्डा अकॉर्ड कार को टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया, परन्तु कार सवार पुलिस को देखकर कार को तेजी से लेकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भागने वाले कार सवार के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। आगे चलकर बदमाशों कार को बिलासपुर रोड की तरफ मोडकर भागने लगे।


इस दौरान कार की तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की कार रोड से नीचे खेत मे उतर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो अपने आपकों पुलिस से घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें 02 बदमाश आबिद पुत्र यामीन निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद एवं कादिर पुत्र खुर्शीद निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद घायल हो गये तथा तीसरे बदमाश शाहरूख पुत्र इसरार निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया।

घायल एवं गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से गाडियों से चोरी किए गए 18 ए0सी0एम0, घटना में प्रयुक्त 01 होण्डा अकॉर्ड कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से गाडियों से ए0सी0एम0 चोरी किए गए थे तथा पुलिस से बचने के लिए हमने अपनी गाडी में जेमर लगा रखा है जिस कारण पुलिस हमे ट्रैक नही कर पाती है हमारे द्वारा आस-पास के जनपद अलीगढ, हाथरस बुलन्दशहर आदि में भी चोरी की घटनांए की गयी है। चोरी के माल को बेचकर हम आर्थिक लाभ कमाते है तथा आपस में हिस्सा बाट लेते है। आज हम चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा मुठभेड में हमे पकड लिया गया। हमारे पास से बरामद माल मुजफ्फरनगर में की गयी चोरियों से सम्बन्धित है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top