72 घंटे में दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को भेजा कारागार

72 घंटे में दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को भेजा कारागार

गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के निर्देशन में थाना बीटा-2 पुलिस ने दोहरे हत्याकांड 72 घंटे में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को दबोच लिया है। इनके दो साथी मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनके पास से असलहों व नकदी के अलावा भारी मात्रा में चैकबुक बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना बीटा 2 पुलिस ने दो आरोपियों को ग्राम नवादा से गिरफ्तार किया है। आरोपी देव शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर अन्य तीनों वांछित आरोपी विशन भदौरिया, रोहित व सुभाष की तलाश में सूचना के आधार पर आईएटी गोल चक्कर के पास पहुँच कर पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों की घेराबंदी की तो तीनों बदमाश बाईक छोड़कर भागने लगे तथा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम देव शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा निवासी ग्राम सिलौली पोस्ट बघोरा सिलौली भिंड बघोरा मध्य प्रदेश, विशन सिंह भदौरिया पुत्र लल्लू सिंह भदौरिया निवासी चैमुह थाना अटेर जिला भिंड म०प्र० वर्तमान पता सैनिक कालोनी पिन्टू पार्क दिलीप सिंह घोरेया के किराये के मकान थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर व फरार आरोपियों का नाम रोहित पुत्र रामवीर बाल्मिकी निवासी दातो की नगलिया इग्लास अलीगढ, सुभाष पुत्र रामाधार अहिरवार निवासी नरवारा थाना अजनर जिला महोबा बताया है। इस वारदात में 4 व्यक्ति संलिप्त थे। जिन्होंने लूट के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पासबुक एचडीएफसी बैंक मृतका सुमन नाथ खाता नं- 02781000003577, एक पासबुक पीएनबी बैंक मृतका सुमन नाथ खाता नं- 4476000100010438, एक चैक बुक एचडीएफसी बैंक मृतका सुमन नाथ खाता नं- 02781000003577, एक एफ डी एक लाख रूपये की आईसीआईसीआई बैंक नं -16220125 मृतका सुमन नाथ, एक एफ.डी तीन लाख रूपये की आईसीआईसीआई बैंक नं- 16220200 मृतका सुमन नाथ, एक एफ.डी 70893- रूपये आईसीआईसीआई बैंक नं -14637811 मृतका सुमन नाथ, एक एफ.डी 52748- रूपये आईसीआईसीआई बैंक नं -14637810 मृतका सुमन नाथ, एक डिपोजिट कन्फर्मेशन 48458- रूपये एचडीएफसी बैंक, एक डिपोजिट कन्फर्मेशन 48458- रूपये एचडीएफसी बैंक, एक निर्वाचन पहचान पत्र- मृतका सुमन नाथ, एक कार्ड पंतजलि योगा समिति भारत स्वाभिमान योग शिक्षका मृतका सुमन नाथ, एक गले की माला सफेद मोतियो की जिसमें एक मोर पीली धातु का जिसमें सफेद व हरे रंग की पैंटिंग है, एक माला मोतियों की चैरी कलर की जिसमें पीली धातु के मोती आदि लगे है, दो अंगूठी पीली धातु की, एक टीका पीली धातु का, एक लाकेट पीली धातु का जिस पर सफेद मोती जडे है, एक लाकेट सफेद धातु जिस पर साईं बाबा बने है, 500-500 रूपये के 26 नोट कुल 13000- रूपये, एक तमंचा 315 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।

गौरतलब है कि 4/5 फरवरी 2021 को नरेन्द्र नाथ व उनकी पत्नी सुमन नाथ निवासी आई 24 अल्फा 2 थान बीटा गे्र.नो. की उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक नरेन्द्र नाथ की पुत्र वधू निधि नाथ पत्नी रोहित नाथ ने थाना बीटा 2 पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने पकड़ेग ये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार द्वारा 50 हजार रूपये के नकद ईनाम देने की घोषण की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top