50 लाख की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

50 लाख की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

शामली। शराब तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रक भी बरामद किया है।

एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशों पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत झिंझाना पुलिस आज बिड़ौली चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें से 850 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने जब नम्बर प्लेट की जांच की, तो वह भी फर्जी पाई गई। पुलिस ने ट्रक में बैठे आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसने अपना नाम सुभाष चंद पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम धीन थाना मुलाना जनपद अम्बाला हरियाणा बताया।


आरोपी ने बताया कि वह कागजातों में हेराफेरी करके और गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर शराब की तस्करी करते हैं। पुलिस ने आज जो कागजात आरोपी से बरामद किया, वह गाड़ी दो दिन पूर्व अपने निर्धारित पते पर पहुंच चुकी है। आरोपी के अनुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (प्रधानी चुनाव) के लिए उक्त शराब उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वितरित किए जाने के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्वेश सिंह प्रभारी निरीक्षक शामली, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार, नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल सुनील कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top