चोरी की वारदात का खुलासा कर दबोचा आरोपी

चोरी की वारदात का खुलासा कर दबोचा आरोपी

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना झिंझाना पुलिस ने कस्बा स्थित जनसेवा केन्द्र से हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

गौरतलब है कि दिनांक 31 मई 2021 को वादी अश्वनी कुमार शर्मा पुत्र नीरज कान्त शर्मा निवासी मोहल्ला कानून गौयान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली ने थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दी कि उसकी भगवती कम्प्यूटर सेन्टर/जनसेवा केन्द्र नाम से बस स्टैण्ड शामली पर दुकान है, जिसका शटर नीचे से उखाडकर 3 लैपटॉप, 3 एलईडी, 2 सीपीयू, 1 बायोमैट्रिक मशीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल घटना स्थाल का मौका मुआयना किया गया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिये क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झिंझाना के नेतृत्व में टीम को लगाया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य स्त्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर घटना करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना झिंझाना पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा झिंझाना में भगवती कम्प्यूटर सेन्टर में चोरी करने वाले आरोपी आकाश को 3 लैपटॉप (डेल कम्पनी), 1 मोबाइल (ओप्पो कम्पनी) सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का दूसरा मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा है। आरोपी का नाम आकाश पुत्र पप्पू कश्यप निवासी मोहल्ला ताड़वाला कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली व फरार आरोपी का नाम रविन्द्र पुत्र नामालूम निवासी पानीपत हरियाणा है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ज्ञात हुआ कि चोरी करने से एक दिन पहले उसने व उसके साथी ने घटनास्थल की रैकी कर ली थी, जिसके बाद उन्होने अगले दिन देर-रात दुकान के शटर के तालों को ईंट से तोड़कर शटर उठा दिया था वह खुद दुकान में घुस गया और सामान लैपटॉप आदि चोरी किया तथा चोरी के बाद सामान उसने अपने घर छिपा लिया था। इसके अलावा आरोपी ने बताया है कि शामली स्टैण्ड पर ही लगे इण्डिया नं-1 एटीएम के भीतर अगले ही दिन रात में वह व उसका साथी नशे की हालत में घुस गये थे और जब उन्हे कुछ समझ नही आया तो उन्होंने एटीएम के स्क्रीम को तोड़ दिया तथा केबिल को खींच दिया था। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी के गुरजने पर वे दोनों छिप गये थे और फिर वहां से भाग गये थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, उपनिरीक्षक धीरज तोमर, कांस्टेबल अनुज कुमार, राममूर्ति तेजा शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top