छात्रों की फीस के करोड़ों लेकर फरार हुए अकाउंटेंट की पत्नी अरेस्ट
हापुड़। रामा मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा दी गई फीस के तकरीबन एक करोड़ 80 लाखों रुपए लेकर फरार हुए अकाउंटेंट की पत्नी को लाखों रुपए की भारी भरकम नगदी, फर्जी आधार कार्ड और एक मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार किया है। फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस अभी ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में रामा मेडिकल कॉलेज से एक करोड़ 80 लाख रुपए की नगदी समेटकर फरार हुए अकाउंटेंट के मामले में की गई कार्यवाही के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक शुभम चौधरी एवं महिला दारोगा निर्मल मसीह तथा कांस्टेबल परीक्षित, मुकेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल कुसुमलता एवं बबीता ने तकरीबन 2 करोड रूपये की छात्रों द्वारा दी गई फीस को लेकर फरार हुए अकाउंटेंट मनोज कुमार यादव निवासी सोहराब गेट नगला कस्तला थाना कोतवाली कासगंज की पत्नी राधा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 22 लाख 50 हजार रुपए की नगदी के अलावा एक मंगलसूत्र एवं अर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का पति रामा मेडिकल कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। वह कालेज में छात्रों से फीस के रूप में इकट्ठा की तकरीबन एक करोड़ 80 लाख रुपए की नगदी समेटकर फरार हो गया था। उन्होंने बताया है कि मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। जबकि उसकी पत्नी से बरामद हुए रुपए उसी फीस के हैं जिन्हें आरोपी लेकर फरार हुआ है।