हिसाब बराबर- सिपाही की हत्या करके भागे दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर
जालौन। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर से बड़ा एनकाउंटर करते हुए एक साथ दो बदमाशों को मार गिराया है। 4 दिन पहले गश्त के दौरान सिपाही की हत्या करके फरार हुए बदमाश आज हुई मुठभेड में पुलिस के हाथों ढेर हो गए हैं।
रविवार को फैक्ट्री एरिया में हुए एक बड़े एनकाउंटर में जालौन पुलिस ने एक साथ दो बदमाशों को मार गिराया है। पुलिस को जालौन स्थित फैक्ट्री एरिया में बदमाशों के होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। अफसरों ने पुलिस की टीम गठित कर दोनों बदमाशों को दबोचने का जिम्मा सौंपा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब फैक्ट्री एरिया में घूम रहे बदमाशों की घेराबंदी की तो वह पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस में जवाबी कार्रवाई करते हुए जब आत्म रक्षार्थ गोली चलानी शुरू की तो भाग रहे दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। लेकिन चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर दोनों को मृत घोषित कर दिय। पुलिस की गोली लगने से ढेर हुए बदमाशों की पहचान रहिया के रहने वाले कल्लू एवं सरसोंखी निवासी रमेश के रूप में हुई है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हाईवे ड्यूटी के दौरान बदमाशों द्वारा सिपाही भेदजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गश्त के दौरान सिपाही की हत्या करके फरार हुए बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ना पुलिस महकमे के लिए चुनौती बन गया था। आईजी एवं डीआईजी की निगरानी में बदमाशों की धरपकड़ की हर संभव कोशिश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में 4 टीमों को सिपाही की हत्या करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगाया गया था।