ठेला लगाने की तैयारी कर रहे युवक के साथ हादसा- करंट से हुई मौत

जालौन। परिवार की आजीविका के लिए मोमोज का ठेला लगाने की तैयारी कर रहा 18 वर्षीय युवक इनवर्टर का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई युवक की मौत होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जूलौठी दमदमा में रहने वाला 18 वर्षीय फैजान पुत्र सलीम रोजाना की तरह मोमोज का ठेला लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच वह पास में रखे इनवर्टर में तार जोड़ने के लिए पहुंच गया। जिस समय वह तारों को आपस में जोड़ रहा था उसी समय इनवर्टर में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर वह बेहोश होकर जमीन पर जा गिरा।
मौके पर मौजूद परिजन और आसपास के दुकानदार उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कालपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।