दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, पांच मरे
मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं और एक 11 साल की बालिका भी शामिल है। हादसे का शिकार हुआ परिवार एक युवक को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़कर वापस बिजनौर लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर के मोहल्ला मालीवाला निवासी 28 वर्षीय ताजिम पुत्र अरमान रविवार की रात को परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ कार में सवार होकर राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर परिवार के एक युवक को छोड़ने के लिए गया था। सोमवार की सवेरे सभी लोग कार में सवार होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए वापिस बिजनौर के लिए आ रहे थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा से तकरीबन 100 मीटर पहले ही सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे की तरफ से कार घुस गई।
तेज रफ्तार के साथ ट्रक के नीचे घुसी कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर मौके पर टोल कर्मियों के साथ अन्य लोग भी पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर खड़े लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार के भीतर फंसे लोगों को गैस कटर की सहायता से खिड़की आदि काटकर बाहर निकाला। उस समय तक कार सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। नाजिम के छह माह के बेटे उमेर की सांसे चल रही थी। जिसके चलते उसे तुरंत ही एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक चालक दीनू पुत्र बालकिशन निवासी उदयपुर जिला ललितपुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया है कि ट्रक खराब हालत में हाईवे पर खड़ा हुआ था। कार की गति मां हाईवे के मानकों के अनुरूप थी।