टूटे पुल पर हादसा- मुंबई में गिरी डिजायर कार- राहगीरों की मेहरबानी....

कासगंज। साइड टूटने की वजह से तीव्र गति से आ रही कार मोड पर अनियंत्रित होने के बाद बंबे में जा गिरी। गनीमत इस बात की रही कि राहगीरों ने दौड़ धूप करते हुए कार सवार तीनों लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया।
रविवार को कासगंज के बाछमई पुल पर हुए हादसे में अमापुर की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार पुल पर तीव्र मोड़ होने की वजह से नियंत्रित होकर बंबे के भीतर जा गिरी। पुल से होकर गुजर रहे अन्य लोगों ने इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार के साथ बंबे में गिरे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जेसीबी की सहायता से बंबे में गिरी कर को अब बाहर निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे में राहत की बात यह रही है कि कार सवार तीनों लोग सही सलामत बाहर निकाल लिए गए हैं।
Next Story
epmty
epmty